बिहारशरीफ 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । नालन्दा जिलान्तर्गत कतरीसराय प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा गांव के पास बुधवार की सुबह सकरी नदी में डूबने से 35 वर्षीय बाली प्रसाद की मौत हो गई।घटनाक्रम की जानकारी में बताया गया है कि गोवर्धन बिगहा निवासी मुन्नी महतो के पुत्र बाली प्रसाद सुबह शौच के लिए सकरी नदी किनारे गए थे। शौच के बाद हांथ मुंह थोने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गौर गहरे पानी में चले गये जहां डुबने से उनकी मौत हो गई।घटना को सुनकर ग्रामीण नदी की ओर जाकर ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में ग्रामीण मुकेश कुमार और रंजन कुमार ने बताया कि सकरी नदी में सकुचिडिह के पास बने छिलका (गहराई वाले क्षेत्र) के कारण पानी जमा रहता है, जिससे हर साल इस क्षेत्र में डूबने से 2-3 लोगों की मौत हो जाती है।घटना की जानकारी मिलने हीं पूर्व प्रमुख धनंजय प्रसाद ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और सीओ से आपदा राहत राशि जल्द से जल्द देने की मांग की।
सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार राव और थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया है। सीओ ने आश्वासन दिया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) /प्रमोद
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे