Delhi

दिल्ली में कई गैंस्टरों के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी 

नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में लगातार करोड़ों की रंगदारी के लिए हुई गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट की टीमों ने मंगलवार रात दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, टिल्लू ताजपुरिया, हासिम बाबा, बंबीहा गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकाने पर की गई है। रात भर यह कार्रवाई दिल्ली के यमुनापार से लेकर दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार, द्वारका, उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला और कंझावला इत्यादि इलाकों में की गई। इस कार्रवाई में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच के अलावा जिले की दूसरे यूनिट की टीमें भी जुटी हुई थीं।

राज मंदिर शॉप पर हुई थी कई राउंड फायरिंग

बाहरी दिल्ली के पश्चिम बिहार के राज मंदिर सुपर मार्केट पर पिछले दिनों शाम के वक्त बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी थी। वहां 5 करोड़ से ज्यादा की रंगदारी की मांग की गई थी। उससे पहले भी बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में कारोबारी के यहां गोलीबारी की गई थी और वहां से भी दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस सूत्राें के अनुसार इस वर्ष दिल्ली में कारोबार करने वाले कारोबारियों को अक्टूबर तक रंगदारी वसूलने के लिए करीब साै से ज्यादा कॉल आए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top