धुबड़ी (असम), 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर के दूमारदाह इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक शिक्षक और दो छात्रों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गौरीपुर के दूमारदाह इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर बस (एएस-17बी-6494) और ई-रिक्शा के बीच में आमने-सामने की टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान जतिन राय के रूप में की गई है। जबकि एक शिक्षक और दो छात्रों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए धुबड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक महेश चंद्र अकादमी हाई स्कूल का छात्र था। घटना के बाद स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की वजह से घंटों राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह ठप रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को समझाकर का राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करवाया। पुलिस मृत छात्र के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी