Jharkhand

पलामू में 11 बजे तक 28.36 प्रतिशत मतदान

बूथ नम्बर 166-167 पर लगी भीड़
वोट के लिए अपनी बारी का इंतजार करती महिलाएं
वोट देने के लिए कतारबद्ध लोग

पलामू, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलामू जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे तक जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में 28.36 फीसदी मतदाना हुआ है। पांकी में 28.96, डालटनगंज में 27.55, विश्रामपुर में 28.26, छत्तरपुर में 28.71 एवं हुसैनाबाद में 28.51 प्रतिशत मत पड़े हैं।

सभी पांचों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने की तैयारी है। मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिला। मतदान की शुरूआत होने से पहले ही लोग बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। वोटिंग की शुरूआत होते ही लोग कतारबद्ध होकर वोट डालने में जुट गए। बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक देखने को मिली। कुछ वोटर ऐसे मिले जो पहली बार वोट देने के लिए पहुंचे थे। मेदिनीनगर इलाके में बूथ नंबर 166-167 पर वोटरों का आरोप था कि वोट किसी और को दे रहे थे और पर्ची किसी और दल की निकल रही थी। उन्होंने गड़बड़ी का आरोप लगाकर जांच करने की मांग की। हालांकि सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी का कहना है कि मशीन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है।

पलामू के इन सीटों से 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 17 लाख 31 हजार 538 मतदाता करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 42 हजार 770 है। पुरूष मतदाता 8 लाख 88 हजार 767 है। पांकी से 14, डालटनगंज से 23, विश्रामपुर से 17, हुसैनाबाद से 18 एवं छतरपुर से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top