Maharashtra

हिंदू बनकर मतदान करने जाएं, राष्ट्र की सोच रखें और हिंदू धर्म का पालन करें: रवि किशन

वसई में रोड शो के दौरान भाजपा सांसद रवि किशन।

मुंबई, 13 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते देख राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार के साथ ही जनसभा और रोड शो का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने वसई विधानसभा क्षेत्र से महायुति के दल भाजपा की उम्मीदवार स्नेहा दुबे पंडित के चुनाव प्रचार लिए आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उमड़ी जनता से उन्होंने महायुति के उम्मीदवारों के लिए मतदान करने की अपील की।

मंगलवार देर रात तक चले रोड शो के बाद उन्होंने पत्रकारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों को दोहराते हुए कहा कि ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’। उन्होंने कहा कि जात-पात का भेदभाव करके हिंदुओं को बांटा जा रहा है, जबकि दूसरे समुदाय में देखा जाए तो कभी कोई अलग नहीं होता है। यह एक तरह से हिंदुओं के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी जी का कहना है कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ का मतलब यही है। प्रधानमंत्री ने इसे सही और साफ शब्दों में बताया है कि ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’, और यह सच्चाई भी है। भाजपा सांसद ने कहा कि आप हिंदू बनकर मतदान करने जाएं। राष्ट्र की सोच रखें और हिंदू धर्म का पालन करें। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र पाटील, संयोजक जे.पी. सिंह सहित महायुति के दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद थी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top