Uttar Pradesh

बारातियों से भरी टूरिस्ट बस ट्रेलर ट्रक में घुसी, 03 की मौत, 06 घायल

खडे ट्रेलर से बस टकराई, बचाव कार्य करती पुलिस

फतेहपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार भोर पहर मुंडेरा प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। बस में सवार 03 यात्रियों की मौत हो गई और 06 घायल हो गये। घायलों को बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बारातियों को लेकर निकली बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बिहार प्रांत के रोहतासपुर जनपद के निवासी आदित्य कुमार(05)पुत्र शशिकांत, किरन देवी(55) पत्नी योगेश, कुमकुम सिंह (20) पुत्र अंगद की मौत हो गई।

वहीं विराज कुमार(03) पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी जयश्री थाना रोहतासपुर बिहार, किरण देवी (40) पत्नी योगेश सिंह औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बिहार, सुजाता कुमारी (20) पुत्री रामेश्वर सिंह निवासी जयश्री थाना रोहतास बिहार, रोशन (30) पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी जय श्री थाना रोहतासपुर बिहार, पवन मिश्रा (35) पुत्र सीमन मिश्रा मुंडेरा प्रयागराज, अनूप (30) पुत्र नरेंद्र सिंह मुंडेरा प्रयागराज का ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि बस रात्रि लगभग 1:00 बजे प्रयागराज से निकली थी जिसे नोएडा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होना था। जब बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के समीप पहुंची तभी बस नेशनल हाईवे में खड़े एक ट्रेलर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि तेज आवाज से आसपास के निवासियों की नींद खुल गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चीख पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी तथा थाना कल्यानपुर पुलिस के साथ-साथ मलवां, औंग एवं 112 पुलिस सेवा मौके पर पहुंच गई तथा घायलों को इलाज के लिए बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज कर बस और ट्रेलर को एनएचएआई की क्रेन सहायता से हाईवे से किनारे लगवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।

क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि बारातियों से भरी बस खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से बस में सवार एक महिला सहित 03 यात्रियों की मौत होने की जानकारी मिली है। 06 अन्य यात्री घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top