नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102 से 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ये आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी। इश्यू के ओपन होने के पहले 18 नवंबर को एंकर बुक की ओपनिंग होगी, जिसके जरिए एंकर इन्वेस्टर्स आईपीओ में अपनी बोली लगाएंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की 27 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 75 प्रतिशत पोर्शन रिजर्व किया गया है। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत पोर्शन रिजर्व किया गया है। इसमें 200 करोड़ रुपये के शेयर एम्पलाइज के लिए रिजर्व किए गए हैं, जिन्हें प्रति शेयर 5 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।
इस आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले 10,000 करोड़ रुपये में से 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) के कर्ज को चुकाने में करेगी, जबकि शेष बचे 2,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी यूटिलिटी स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक