Jharkhand

झारखंड : युवाओं के जोश में शामिल हुए वयोवृद्ध मतदाता

बूथ पर वृद्ध मतदाता
बूथ पर वृद्ध मतदाता
बूथ पर युवा

रामगढ़, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बड़कागांव विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। लेकिन उनसे कम वृद्धि मतदाताओं का जोश भी नहीं है। जिस तरह सुबह युवा मतदाता अपना वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे, वैसे ही अपने परिजनों की सहायता से वयोवृद्ध मतदाता भी बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की फैसिलिटी रखी थी। लेकिन इसके बावजूद वयोवृद्ध मतदाताओं ने बूथ पर जाकर वोट डालना ज्यादा बेहतर समझा। इसी बहाने उन्हें भी चुनाव के इस उत्सव में शामिल होने का मौका मिला।

बड़कागांव के ऐसे दर्जनों बूथ हैं जहां वयोवृद्ध मतदाता अपने बेटे, बहू और नाती-पोता के साथ पहुंचे हैं। उन लोगों ने वोट डालकर राज्य के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दिया। बड़कागांव विधानसभा में इस बार लगभग 18 हजार ऐसे युवा मतदाता शामिल हुए हैं, जो पहली बार अपना वोट डालेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top