एक लुटेरे को गिरफ्तार कर कुछ नगदी बरामदगी की चर्चाएं तेज
हमीरपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मौदहा नगर के छिमौली मार्ग में बैंक मित्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन लुटेरे तक मंगलवार को पुलिस पहुंच गई है। घटना का खुलासा किंही कारणों से पुलिस फिलहाल नहीं कर पा रही है। इन लुटेरों में एक सुमेरपुर तथा दो स्थानीय बताए जा रहे हैं। एक लुटेरे से कुछ नगदी बरामद करने की भी चर्चा है।
कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव निवासी शिवरतन इंडियन बैंक के बैंक मित्र हैं। वह गांव की मिनी बैंक में अपने ग्राहकों को पैसा देने के लिए 1.80 लाख रुपया निकालकर बाइक से जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन लूटेरों ने छिमौली मार्ग पर तमंचा अड़ाकर आंखों में मिर्च झोंककर लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस लुटेरों की लोकेशन में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में पहले इंडियन बैंक गई। कई टीम बनाकर घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस उन लोगों के चेहरों को पहचान कर कुछ को रात ही में हिरासत में ले लिया। घटना के बाद छापेमारी कई जगह हुई। पुलिस ने पिछली घटनाओं में शामिल की संदिग्धों को टटोला। पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ लूटी गई कुछ नकदी भी बरामद की हैं। जबकि एक अन्य लुटेरा सुमेरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसकी पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगाई है। क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस लुटेरों के निकट तक पहुंच चुकी है। घटना से संबंधित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के साथ लूटा गया रुपया भी बरामद कर लिया जाएगा। कहा इसका खुलासा शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र सलाखों के पीछे पुलिस भेजेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा