Uttrakhand

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी  की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार से

हरिद्वार, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन बुधवार से प्रारंभ होगा।

प्रतियोगिता के जनपद संयोजक डॉ नवीन पंत ने बताया कि हरिद्वार के छः विकासखण्डों में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा कल से आरंभ हो रही जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा।

जनपद संयोजक डॉक्टर नवीन पंत ने बताया कि प्रतियोगिता उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रेक्षागृह रानीपुर झाल हरिद्वार में संपन्न होंगीं प्रतियोगिता के प्रथम दिन कनिष्ठ वर्ग की संस्कृतसमूह नाटक, संस्कृत समूहगान , संस्कृत समूहनृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृतआशु-भाषण एवं संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता रहेगीं वही 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं संपादित होगी।उन्होंने बताया कि जनपद स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।दोनों दिन की प्रतियोगिता में 1000 से अधिक छात्र छात्राओं के साथ ही दल शिक्षक एवं दल शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे उद्घाटन अवसर पर हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं रानीपुर (बी एच ई एल) विधायक आदेश चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

जनपद सहसंयोजक डॉक्टर विजय त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top