Jammu & Kashmir

पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

जम्मू, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा ने आज यहां सभा परिसर में एक समारोह आयोजित कर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और पूरा देश पंडित मदन मोहन मालवीय की सेवाओं को नहीं भूल सकता, जो 1919 से 1938 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करते रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता और तवी आंदोलन के अध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा ने महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल्यों और सिद्धांतों का अनुकरण करने का आह्वान किया, जिनमें राष्ट्रवाद, सादगी और सामाजिक सुधार शामिल हैं, जिनका मालवीय ने जीवन भर पालन किया।

पूर्व डीसी बीएस जामवाल, डीबीपीएस अध्यक्ष एडवोकेट पीसी शर्मा, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति के संयोजक सुनील शर्मा और बावा भैड़ देवस्थान ट्रस्ट के महासचिव रमेश शर्मा और पूर्व नौकरशाह एमएल पाधा, बरीता राम शर्मा ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय भारत स्काउट्स और गाइड्स के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एक धाराप्रवाह अंग्रेजी समाचारपत्र की स्थापना की। वह 1924 से 1946 तक दैनिक हिंदुस्तान टाइम्स के अध्यक्ष भी रहे।

सभा के पदाधिकारी पं. वी.एम. मगोत्रा, एनसी शर्मा, एमएल शर्मा, सत्यानंद शर्मा, सौजन्य शर्मा, शिवराम शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, केएल शर्मा, दविंदर शर्मा (बब्बू), एसएस बरू, गुरदास शर्मा, सतपॉल शर्मा, रमन शर्मा, सोमनाथ शर्मा, राजेश बरगोत्रा, प्रेम बलोत्रा और रितेज खजूरिया सहित अन्य ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के बारे में जानकारी दी। भारत रत्न मदन मोहन मालवीय को एक महान देशभक्त बताया गया और विभिन्न पदों पर उनके योगदान को याद किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top