Madhya Pradesh

उज्जैनः मंत्री टेटवाल ने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 81 नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएं

मंत्री टेटवाल ने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 81 नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएं

भोपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । तकनीकी कौशल और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल मंगलवार को नगर पालिका परिषद नागदा खाचरौद और जनपद पंचायत खाचरौद नागदा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 81 (80 कन्यादन और एक निकाह) नवविवाहित जोड़ों को सुखी और समृद्ध जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर मंत्री टेटवाल ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा है, जो समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से न केवल नवविवाहितों को आर्थिक मदद मिलती है, बल्कि यह उन्हें एक नई शुरुआत करने का अवसर भी मिलता है। साथ ही अभिभावकों को शादी में होने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिलती है इस योजना के दूरगामी परिणामों के फलस्वरूप कन्या मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है। मंत्री टेटवाल ने इस योजना को समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

समारोह में उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, नागदा खाचरौद विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, बहादुर सिंह बोरमुण्डला और अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top