Bihar

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अररिया फोटो:पुलिस जांच करती

अररिया, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत में देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार,पीएसआई रौशन कुमार,पीएसआई विपाशा कुमारी के अलावे दर्जनों पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी प्रदीप दास की पत्नी 30 वर्षीय पूनिया देवी ऊर्फ साजो देवी के रूप में हुई है। मृतका को एक दूधमूहे बच्चे के अलावे 3 और बच्चे है। मृतका का मायके पूर्णिया जिला के धमदाहा है।

मृतका के भाई छोटू कुमार के अनुसार, उनकी बहन पूनिया की शादी करीब 4 साल पहले अर्जुन दास के पुत्र प्रदीप दास से हुई थी। मृतका का पति प्रदीप दास दूसरे प्रदेशों में काम कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाने का काम करता था। बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब मृतका ने उसे फोन कर अपने ससुराल नया भरगामा बुलाया था।

मृतका के कहने पर देर शाम को वह पूनिया ऊर्फ साजो का ससुराल नया भरगामा पहुंचा तो अपने बहन साजो को मृत अवस्था में लेटा हुआ पाया। मृतका के भाई ने अपनी बहन के ससुराल के निकट के पड़ोसी पर साजो की हत्या का आरोप लगाया है।वहीं इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top