— एक नवम्बर से एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्राविधान
— टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम
मीरजापुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में टीम मंगलवार को विकास खंड राजगढ़ के सत्तेशगढ़ क्षेत्र पहुंची। यहां पर टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने के उद्देश्य को सकारात्मक रूप देने के लिए सिद्धनाथ इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक, अध्यापिकाओं के बीच टीबी तथा एचआईवी रोग के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से वर्तमान समय में दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि अब टीबी के इलाज के लिए प्राइवेट एवं सरकारी श्रेणी के मरीजों को शासन स्तर से इलाज के दौरान एक नवम्बर से एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्राविधान पारित किया गया है। उन्होंने छात्राओं आदि से अपील किया कि आप सभी अपने आसपास बताए गए टीबी लक्षण से प्रभावित व्यक्ति को पाते हैं तो उन्हें तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का देशहित में प्रयास अवश्य करें जिससे कि हम सभी इस गंभीर बीमारी से अपने को सुरक्षित स्थिति में पा सकें।
एचआईवी काउंसलर जेड अहमद ने विद्यालय में एचआईवी के संभावित लक्षणों एवं इलाज के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही ग्रामसभा जौगड़ एवं बड़गवां के ग्राम प्रधानों से संपर्क कर मरीजों को गोद लेने व अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान राजगढ़ एसटीएस अजीत कुमार सिंह, पीपीएसए टीम सदस्य मनभावन आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा