लखीमपुर खीरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पहली बार लखीमपुर महोत्सव-2024 का आयोजन होगा। जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले में 25 से 28 नवंबर के मध्य क्रमशः दुधवा, लखीमपुर, कोटवारा, गोला, मेढक मंदिर ओयल में प्रस्तावित ‘लखीमपुर महोत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बैठक ली और अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों की रूपरेखा तय की।
बैठक में अध्यक्ष, नपाप लखीमपुर डॉ ईरा श्रीवास्तव, डीएफओ संजय विश्वाल, एडीएम संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित कुमार चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने महोत्सव आयोजन के लिए गठित मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति, स्टाल आवंटन समिति, दर्शक दीर्घा समिति, आमंत्रण समिति, संसाधन समिति साज-सज्जा, आयोजित गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के पार्किग, ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान इत्यादि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भव्यता के साथ समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। डीएम ने चयन किए गए वेंडर को आयोजन स्थल भ्रमण कराते हुए सभी जरूरी इंतजाम समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने महोत्सव की आयोजन के लिए गठित की गई विभिन्न समितियां की उत्तरदायित्व बताएं। 25 नवंबर को सुबह 10 दुधवा टाइगर रिजर्व में महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्रस्तावित है। शाम को जिला मुख्यालय के जीआईसी ग्राउंड में महोत्सव का आयोजन होगा। 26 को कोटवारा में, 27 को गोला के राजेंद्र गिरी स्टेडियम एवं 28 नवंबर को मेंढक मंदिर ओयल में लखीमपुर महोत्सव-2024 का कार्यक्रम आयोजित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव