लखनऊ, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील भराला ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर कहा कि महाकुम्भ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के एक लाख स्क्वायर फीट के पंडाल प्रांगण में 51 फुट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति लगायी जायेगी।
सुनील भराला ने कहा कि सनातनी घरों तक भगवान परशुराम की पूजा की व्यवस्था कराने के लिए एक लाख आठ हजार भगवान परशुराम की मूर्तियों का वितरण भी महाकुम्भ में होगा। महाकुम्भ क्षेत्र में आने जाने वाले मार्गो पर भगवान परशुराम के बाल्यकाल, युद्धकाल, तपस्या काल की चित्रों का प्रदर्शन कराया जायेगा।
भगवान परशुराम को लेकर फैली भ्रांतियों को लेकर उन्होंने कहा कि अक्सर यह बात सामने आती है, भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का विनाश किया है। जबकि सच्चाई यह है कि भगवान परशुराम के अस्त्र से 21 आततायी राछस राजाओं का वध किया गया है। भगवान परशुराम से जुड़ी भ्रांति को भी कथा के माध्यम से महाकुम्भ में दूर किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे राष्ट्रीय परशुराम परिषद से जुड़े संत तुलसी दास महाराज ने महाकुम्भ की तैयारियों पर कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद का शिविर 13 जनवरी से प्रारम्भ होगा। महाशिविर पंडाल में नौ कुण्डीय महायज्ञ होगा। यह महायज्ञ 45 दिनों तक निरंतर चलता रहेगा। इसी दौरान भगवान परशुराम की चालीसा एवं आरती का विमोचन होगा।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम को समर्पित कवि सम्मेलन, साहित्य सम्मेलन भी शिविर में आयोजित होगें। भगवान परशुराम के भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गयी है। महाकुम्भ में दो दिवसीय ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मेलन भी होगा। जिसमें देश के कोने कोने से पदाधिकारी आयेंगे। इसके लिए परिषद कार्यकर्ता संवाद कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र