Haryana

अंबाला एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही शुरू होंगी उड़ानें : अनिल विज

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज नागरिक उड्डयन मंत्री  किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात करते हुए

– उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने की मुलाकात

चंडीगढ़, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार काे देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की। उन्हाेंने इस दाैरान उड्डयन मंत्री से अंबाला एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करने काे लेकर बातचीत की।

केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से अपनी मुलाकात काे लेकर कहा कि इस बातचीत के जल्द ही सार्थक परिणाम जल्द नजर आएगें और अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों के स्थापित होते ही यहां से हवाई सेवा (जहाज) के लिए उड़ानें शुरू हो जाएगी। उन्हाेंने बताया कि सिक्याेरिटी उपकरणों को शीघ्र स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्योता भी दिया।

अनिल विज ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी सामान भी लगाएं जा चुके हैं। अब केवल सिक्योरिटी उपकरणाें काे लगाया जाना बाकी है, जिसे उड्डयन विभाग द्वारा लगाना है।

श्री विज ने बताया कि किंजरापु राममोहन नायडू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें, ताे उड़ानें भी आरंभ हो जाएगी। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट उद्घाटन का न्याेता स्वीकार करते हुए जल्द हवाई सेवाओं का

संचालन कराने का आश्वासन दिया है।

अनिल विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top