CRIME

हनीटे्रप के अलग अलग प्रकरणों में वांटेड 25 हजार का इनामी गिरफ्तार : गुजरात भागते ब्यावर से दस्तयाब

jodhpur

जोधपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने हनी टे्रप के अलग अलग प्रकरणों मेें वांटेड 25 हजार की इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह गुजरात भागने की फिराक में था, उसे ब्यावर से दस्तयाब कर लाया गया है। रेंज स्तर पर चल रहे अभियान भौकाल के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी फेक इंस्टाग्राम आईडी से प्रतिष्ठित लोगों को युवती के माध्यम से हनीट्रेप मे फंसाकर बड़ी राशि की डिमांड करता था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि बालेसर में 5 सितंबर को प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि महेन्द ्रसिंह व 5-6 अन्य लोगों द्वारा एक युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया व वीडियो वायरल करने की धमकियॉ देकर करीबन 50 लाख रूपये की मांग कर 32 लाख रूपये की वसूली की गई।

इसी तरह तीन सितंबर को पुलिस थाना शेरगढ़ पर कमल सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि महेन्द ्रसिंह व 5-6 अन्य लोगो द्वारा एक युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाया व वीडियो वायरल करने की धमकियॉ देकर करीबन 01 करोड रूपये की मांग की।

एसपी जोशी ने बताया कि जिले में प्रतिष्ठित व व्यापारी वर्ग के लोगो के साथ फेक इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा युवती के माध्यम से हनीट्रेप में फंसाकर युवती के साथ अश्लील विडियो बनाकर बडी राशि की वसूली की आपराधिक घटनाओं के पर्दाफाश के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिए गए।

एएसपी भोपाल सिंह लखावत के सुपरवीजन व उपाधीक्षक रतन सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई करणीदान के नेतृत्व में इस गैंग के सदस्यों की धरपक्कड़ के लिए विशेष टीम गठित की गयी। डीएसटी के कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा हनीट्रेप गैंग के सदस्यों का तकनीकि डाटा बैस तैयार किया गया। गैंग का मुख्य सरगना महेन्द्र सिंह को जिला विशेष टीम द्वारा गुजरात भागते समय बीच रास्ते से दस्तयाब किया गया। अब आरोपी खिरजाखास शेरगढ़ निवासी महेंद्रसिंह पुत्र किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top