Haryana

(अपडेट)—–सोनीपत: सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी दो लाख 39 हजार छात्रों ने परीक्षा दी

12 Snp-8   सोनीपत: सड़क सुरक्षा प्रश्नात्तरी की परीक्षा         देते हुए परीक्षार्थी

सोनीपत, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क

सुरक्षा प्रश्नात्तरी को लेकर मंगलवार को जिला सोनीपत शहर, गन्नौर, गोहाना, बरोदा,

खरखौदा, राई आदि क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में लगभग दो लाख

39 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

मंगलवार

को जिला शिक्षा अधिकारी नवीन और एसीपी ट्रैफिक अमित धनखड़, नोडल अधिकारी सोनीपत के

नेतृत्व में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य

जिले के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इंटर स्कूल सड़क सुरक्षा

प्रश्नोत्तरी के इस प्रथम चरण में जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों

के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों

को अगले चरण में प्रवेश का मौका मिलेगा। यातायात

एवं राजमार्ग पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार, यह प्रतियोगिता प्रदेशभर के सभी

स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 2 लाख 39 हजार

छात्रों ने भाग लिया। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top