Uttar Pradesh

शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही बसपा : अशोक गौतम

नगर पंचायत कछवां स्थित बसपा कार्यालय पर बैठक करते पूर्व मंत्री व मुख्य मंडल प्रभारी अशोक कुमार गौतम।

मीरजापुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मझवां विधानसभा के नगर पंचायत कछवां स्थित कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी हरिशंकर सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। पूर्व मंत्री व मुख्य मंडल प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने विधानसभा क्षेत्र के जोन नंबर एक के सेक्टर एक से 15 तक के अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनमें जोश का संचार किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि पार्टियों को जनता देख चुकी है। ये पार्टियां र्हिंदू-मुस्लिम, जातिवादी मुद्दे उठाकर सामाजिक-भाईचारा बिगाड़ने का काम कर रही है। बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीपक तिवारी उर्फ दीपू को चुनाव से तीन महीने पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था। विधानसभा के हर गांव व गली में पहुंचकर जनसंपर्क किया है। सर्व समाज के लोग मन बना चुके हैं। कार्यकर्ता और पदाधिकारी कमर कस लें। 20 नवंबर को नीला झंडा हाथी निशान वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से बसपा को विजयी बनाना है। मंडल प्रभारी बैजनाथ गौतम, मझवां उम्मीदवार दीपक तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राइन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिलाध्यक्ष भदोही जेपी चौधरी ने किया।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी, जिला पंचायत सदस्य जयशंकर पाल, रामलाल पाल, संजय प्रजापति, कल्लू पाल, अशोक शास्त्री, हनुमान मौर्या, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top