Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा

भोपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 दिसंबर से शुरू होगा। य़ह पांच दिवसीय सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी कर दी गई है। इस सत्र के दौरान तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इनमें छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह के अलावा 23 नवंबर को घोषित होने वाले बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायक शामिल होंगे।

मप्र विधान सभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं पांच दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 10 दिसंबर, 2024 से कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे अपराह्न 4:00 तक प्राप्त की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा। बताया जाता है कि इस सत्र के दौरान राज्य सरकार के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांग लिए हैं और वित्त विभाग इसका परीक्षण कर रहा है। इसके अलावा इस सत्र के दौरान दो से तीन विधेयकों को भी मंजूरी दिलाई जा सकती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top