शिमला, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार दो साल के कार्यकाल में जनता को राहत देने में विफल रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इन दो वर्षों में 1500 संस्थानों को बंद करना कांग्रेस सरकार की उपलब्धि रही।
बिन्दल ने कहा कि 22 महीने में 26 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज लेने का रिकॉर्ड भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हासिल किया है। जगह-जगह घूमकर मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता घोषणा कर रहे हैं कि उन्होंने पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं। इन गारंटियों के तहत स्टाम्प डयूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश की जनता पर टैक्स का बोझ डालना, डीजल पर 7 रुपये लीटर वैट लगाकर प्रदेश की जनता की जेब ढीली करना, एचआरटीसी बसों के किरायों में भारी भरकम वृद्धि करके प्रदेश के आवागमन के एकमात्र साधन को महंगा करना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी को जमींदोज करते हुए बिजली के रेटो में 46 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए हर व्यक्ति का बिजली का बिल बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल जो मुफ्त मिल रहा था, उस पर अब बिल आएगा और शहरी क्षेत्रों में पानी के रेटों में 500 प्रतिशत तक की वृद्धि करके टैक्स का बोझ डाल दिया।
बिन्दल ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार किस समय कहां पर किस चीज पर टैक्स लगाएगी, इसका पता नहीं है। टॉयलेट टैक्स, लक्जरी टैक्स, पानी बिजली के दामों में वृद्धि कर कांग्रेस ने जनता पर बोझ डालने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। सीमेंट, डाल, तेल, राशन सब कांग्रेस राज में महंगा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा