Haryana

गुरुग्राम:लोहा व्यापार संघ की सक्रियता से चोर गिरोह का पर्दाफाश

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम के गांव गढ़ी-हरसरू स्थित भारद्वाज स्टील पर पकड़े गए चोर।

-आरोपी माल खरीदकर किसी भी साइट के पास खाली कराकर करते थे धोखाधड़ी

गुरुग्राम, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा लोहा व्यापार संघ की त्वरित कार्रवाई से एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो राज्यभर में विभिन्न जगहों पर लूटपाट कर रहा था। गिरोह के सदस्य धोखाधड़ी से सरिया खरीदकर उसे अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। गिरोह को पकडऩे में हयातपुर थाना पुलिस की भी अहम भूमिका रही।

गिरोह का मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी पारस मल्होत्रा इस गिरोह का मास्टर माइंड था। पारस ने बैंक में चेक बुक ब्लॉक करवाने के बाद विभिन्न दुकानदारों से धोखाधड़ी से माल खरीदा। इनके अन्य साथी बिहार निवासी मोनू दुकानों से चोरी का माल खरीदने के बाद उसे अन्य ठिकानों पर बेचने का काम करते थे। यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय था। अब तक गुडग़ांव, मानेसर, बिलासपुर, धारूहेड़ा, दिल्ली, नोएडा, सोनीपत, बालगढ़, नरेला और अन्य स्थानों पर एक महीने में लगभग 20 से 25 चोरियों को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य पहले दुकानों के आसपास साइट्स का निरीक्षण करते थे। फिर चेक के माध्यम से माल खरीदते। बाद में माल को साइट के पास ही खली करवा लेते थे। वहां से उसे लोड कर अन्य स्थानों पर बेच देते थे।

गिरोह के एक सदस्य ने चोरियों के बारे में खुद कबूल किया है। इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने में उनकी योजना पहले से तय होती थी। इनका तरीका धोखाधड़ी और चुराए गए माल को जल्दी से बेचने का था। जब इनका एक गिरोह गढ़ी-हरसरू स्थित एक दुकान भारद्वाज स्टील पर माल लोड करवाने पहुंचा तो दुकान मालिक को चेक में सीटीसी की कमी पता चली। दुकान पर बैठक कुमार नाथ ने कहा कि यह चेक पास नहीं होगा। तीन बजे कैश में पेमेंट देने की बात कही। कुमार नाथ को उन पर शक हुआ और वे साइट चेक करने के लिए उनके साथ गए। वहां साइट पर कोई काम नहीं चल रहा था। धोखा देने के लिए सारी व्यूह रचना रची गई थी। दुकानदार की ओर से हयातपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

हरियाणा लोहे व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित कुमार कासनिया ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के अपराध व्यापारियों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उम्मीद जताई है कि इस गिरफ्तारी से अन्य दुकानदारों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top