किशनगंज,12नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की बैठक मंगलवार को आहूत की गई। बैठक में डीएम द्वारा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना से संबंधित 17 मंत्रालयों द्वारा देख-रेख किए जाने वाले 25 प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से जनजातीय समुदाय के विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के अंतर की पूर्ति किया जाने के संबंध में बताया गया।
धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के कार्यक्रम में जिला के पोठिया प्रखंड के चार पंचायत में 5 ग्राम का चयन किया गया है। मिर्जापुर पंचायत के पोखरिया गांव, टीपीझारी पंचायत के पनासी एवं फाटी पोखर, उदगरा पंचायत के हल्दा, कोल्था पंचायत के मारिया गांव, कुल चार पंचायतो के 5 ग्रामों में 16 से 26 नवंबर तक धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने एवं विभिन्न योजनाओं जैसे-आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जनधन बैंक खाता, UDID कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जनजातीय प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र आदि से शत-प्रतिशत अच्छादित करने हेतु शिविर इनफॉरमेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
चौथा जनजातीय गौरव दिवस के शुभ अवसर पर धरती आवा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना कार्यक्रम का शुभारंभ 15 नवंबर को प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा जमुई जिला बिहार से किया जाएगा। उसी दिन जिला स्तर पर भी 15 नवंबर को एक कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में किया जाएगा जिसमें जिला स्तर के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। गौर करे कि 15 नवंबर को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में विभागीय स्टॉल स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (डीआरडीए), आपूर्ति विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रचार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह