फरीदाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक डेंगू के 128 केस और मलेरिया के 28 मामले सामने आए हैं। फरीदाबाद सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों को लेकर मंगलवार काे जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है, पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू और मलेरिया के मामले कम आए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल की तरफ से रैपिड एक्शन टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मच्छरों के लार्वा की जांच भी कर रही है। कहीं पर डेंगू के लार्वा मिलते हैं तो उन लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है।
सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि जिले में चार टीम बनी हुई हैं, जो अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हैं। कारपोरेशन डिपार्टमेंट से भी समझाैता किया हुआ है, जहां पर स्लम एरिया है वहां पर फागिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है क्योंकि डेंगू और मलेरिया का समय खत्म होने जा रहा है। नवम्बर तक यह खत्म हो जाते हैं, अब अगले 10 दिन में 5-10 ही मामले आ सकते हैं।
डॉ अशोक कुमार ने कहा कि अगर किसी अस्पताल में कोई डेंगू या मलेरिया का मरीज भर्ती है, जो डेंगू और मलेरिया के जांच रेट सरकार द्वारा निर्धारित है उसी तय रेट पर उसकी जांच की जाएगी। अगर किसी को प्लेटलेट्स की भी जरूरत पड़ती है तो सिविल अस्पताल से उपलब्ध कराई जाती है। अगर सिविल अस्पताल में नहीं मिलती है तो उन्हें बाहर से व्यवस्था कराई जाती है। अगर कोई अस्पताल उसे निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाती है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर