नई दिल्ली, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ स्वास्थ्य मॉडल बनाती है, उस पर कार्य नहीं करती है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का आईसीयू ब्लॉक आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार के भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस आईसीयू ब्लॉक को सितंबर 2021 से शुरू करके फरवरी 2022 में पूरा किया जाना था परंतु तीन साल बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि 2023 से निर्माण कार्य बंद होने के कारण परिसर खंडहर में बदल चुका है। 1912 बेड वाला यह प्रास्ताविक आईसीयू ब्लॉक दिल्ली के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा देने की बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। निर्माण लागत को दो गुना कर दिया गया है और बजट में धनराशि का प्रावधान नहीं किया गया है।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता और भ्रष्टाचार के कारण दिल्लीवासी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी