बाराबंकी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार दोपहर एक कार को ओवरटेक करते समय बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। जिससे एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के भियापुर गांव निवासी 28 वर्षीय सूरज अपने भाई रमेश के साथ बाइक से बाराबंकी जा रहे थे। रास्ते में जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहा के पास एक कार को ओवरटेक करते समय उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रॉली के नीचे घुस गई, जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठे उसके भाई रमेश को मामूली चोट आई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला। पुलिस ने घायल भाई को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की।
जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरख चौराहा के पास बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई दुर्घटना में सूरज की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी