Punjab

सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा में तैनात गनमैन की गोली लगने से मौत

चंडीगढ़, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाबी गायक स्वर्गीय सिद्धू मूसेवाला के परिवार की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पूरे परिवार को सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। सिद्धू के ताया चमकौर सिंह की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के एक्स सर्विसमेन, गनमैन हरदीप सिंह तैनात थे।

पुलिस के अनुसार हरदीप सिंह सोमवार को देर रात मानसा में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। करीब ढाई बजे अपने गांव फाफडे भाई के स्थित अपने घर पहुंचा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल की सफाई करने लगा। इस दौरान पिस्टल से चली गोली सिर में जा लगी, जिससे हरदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। रात को अचानक से गोली चलने और हरदीप सिंह की मौत होने से परिवार में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि हरदीप सिंह पंजाब पुलिस में तैनात थे और रिटायरमेंट के बाद चमकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात थे। देर रात गोली लगने के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि गोली कैसे लगी, इस बाबत मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top