अररिया, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में मंगलवारा को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम द्वारा विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को स्कूल ड्रेस में विद्यालय आने, पुस्तकालय का उपयोग, प्रयोगशाला का उपयोग एवं संगीत शिक्षक द्वारा बच्चों को वाद्य यंत्रों के प्रयोग कराने, विभिन्न कक्षा के बच्चों के लिए एफएलएन कीट का प्रयोग, विद्यालय के भवन, रसोई घर में समुचित व्यवस्था, शौचालय की नियमित साफ-सफाई आदि विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में शिक्षा विभाग के डीईओ,डीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर