Haryana

सोनीपत: उपायुक्त ने किया लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण, दी हिदायतें

12 Snp-3   सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार         को लघु सचिवालय में औचक निरीक्षण करते हुए।
12 Snp-3   सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार         को लघु सचिवालय में औचक निरीक्षण करते हुए।
12 Snp-3   सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार         को लघु सचिवालय में औचक निरीक्षण करते हुए।

सोनीपत, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में गंदगी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही

की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सफाई के साथ-साथ सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित

रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उपायुक्त

ने कहा कि सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक निश्चित समय सीमा

में पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी

जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते हुए लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी ब्रांच में भेजे गए पत्रों पर त्वरित कार्यवाही

सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के

खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त

ने कहा कि यदि किसी कार्यालय में पुराना और अनुपयोगी सामान पड़ा है तो उसे कंडम घोषित

करवा दिया जाए, जिससे कार्यालय में सफाई बनी रहे और जगह का सही उपयोग हो सके। उन्होंने

सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से मेंटेन रखें। पुराने

और कंप्यूटरीकृत रिकॉर्ड को नियमों के अनुसार बाहर किया जाए। सभी

अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक

रवैया अपनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगराधीश डॉ. रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री,

डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top