कार्तिक एकादशी पर ब्रम्ह मुहूर्त से शु
अजमेर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कार्तिक एकादशी पर मंगलवार को पुष्कर मेले के दौरान ब्रह्म मुहूर्त होने के साथ ही कार्तिक पंच तीर्थ महास्नान शुरू हो गए । मंगलवार को देवउठनी एकादशी के अवसर पर शुरू हुए कार्तिक महास्नान में सुबह 5 बजे से ही सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई । देश के कोने-कोने से पुष्कर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर के जल में आस्था की डुबकी लगाकर अपने घर परिवार और व्यापार में सुख शांति के साथ साथ उन्नति होने की कामना की। साथ ही अपने पूर्वजों की आत्मिक शांति के लिए जलदान देकर तर्पण कर्म किए ।
आज सुबह से ही स्थानीय ब्रह्मा घाट , गऊघाट , वराह घाट , बंशी घाट , बद्री घाट , यज्ञ घाट , सप्तऋषि घाट सहित अन्य सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहितों से वैदिक मंत्रोचार के साथ सरोवर की पूजा अर्चना करवाकर खूब दान पुण्य भी किया । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से सरोवर के सभी 52 घाट आज भरे हुए नजर आए । आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ महास्नान करने का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा । माना जा रहा है कि आज शाम तक लगभग एक लाख श्रद्धालु सरोवर के जल में डुबकी लगाएंगे तो वही अनुमान जताया जा रहा है कि एकादशी से पूर्णिमा तक लगभग चार लाख श्रद्धालु सरोवर के जल में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे ।
-सिविल डिफेंस के जवान भी मोर्चे पर तैनात
सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक और जहां नगर परिषद पुष्कर ने जगह-जगह खतरे के निशान की झंडिया लगाकर रस्सियां बांधी हैं वहीं दूसरी ओर सिविल डिफेंस के 80 से ज्यादा जवान चौबीसों घंटे सरोवर के घाटों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । सिविल डिफेंस की टीम ना सिर्फ श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बार-बार अपील कर रही हैं बल्कि यदि कोई श्रद्धालु गलती से गहरे पानी में चला भी जाता है तो उसे तुरंत बचाने की भी कोशिश भी कर रही हैं।
-धूमधाम से निकली आध्यात्मिक शोभा यात्रा
कार्तिक एकादशी के अवसर पर मंगलवार को सुबह नौ बजे धूमधाम से आध्यात्मिक शोभायात्रा निकाली गई । देवस्थान विभाग अजमेर एवं स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निकाली गई इस शोभायात्रा में रमैयाराम आश्रम के महंत प्रेमानंद जी महाराज , सेन भक्ति पीठाधीश्वर अचलानंद जी महाराज , श्री रामसखा पीठाधीश्वर महंत नंदराम शरण जी महाराज , लक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महंत श्याम शरण जी महाराज , गिरीशानंद अष्टम के महंत रामानंद जी शास्त्री , संत गुलाबदास आश्रम के राजाराम जी महाराज , के सान्निध्य में संतों ने हिस्सा लिया । खास बात यह है कि पुष्कर के धार्मिक मेले के आगाज के रूप में मानी जाने वाली इस शोभायात्रा में एडीएम गजेंद्र सिंह, ज्योति ककवानी , मेला मजिस्ट्रेट गौरव मित्तल , एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा , देवस्थान आयुक्त गिरीश बच्चानी ,ग्रामीण डिप्टी रामचंद्र चौधरी , नगर परिषद आयुक्त कीर्ति कुमावत , तहसीलदार दिनेश यादव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।
शोभायात्रा में एक और जहां अलग अलग अखाड़ों से आए संत महात्माओं ने तलवारबाजी और लट्ठबाजी दिखाकर सभी को रोमांचित कर दिया तो वही दूसरी और यूआरएम स्कूल , रघुकुल स्कूल , गायत्री शक्ति पीठ परिवार , सिख संगत परिवार , ब्रह्माकुमारी परिवार सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं और निजी स्कूलों द्वारा अलग अलग देवी देवताओं की सजाई गई सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया । इस यात्रा में अपने शानदार नृत्य और संगीत कला से राजस्थानी संस्कृति की झलक बिखेर रहे कई राजस्थानी कलाकार भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने रहे । रंग बिरंगे कपड़ों में राजस्थानी गीतों पर थिरक रहे कलाकारों को देखकर सात समुंदर पार से आए विदेशी सैलानी भी रोमांचित हो उठे तो वही सैकड़ों लोगो ने उन्हें अपने कैमरों के भी कैद किया । स्थानीय गुरुद्वारे से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा नए रंग जी मंदिर , वराह चौक , सदर बाजार, गऊघाट , ब्रह्मा मंदिर होते हुए मेला मैदान पहुंची, जहां पुष्कर विकास समिति और स्थानीय प्रशासन की और से सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
-दरगाह के खादिमों ने की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा
खास बात यह थी कि शोभायात्रा पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से जुड़ी अंजुमन कमेटी के खादिमों ने पुष्पवर्षा कर कौमी एकता का संदेश दिया । अंजुमन के सदर सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती की अगुवाई में अजमेर से पहुंचे 25 खादिमों के दल ने ना सिर्फ शोभायात्रा में चल रहे संत महात्माओं सहित देवी देवताओं की झांकियों पर पुष्पवर्षा की बल्कि अंजुमन के कर्मचारियों द्वारा यात्रा में शामिल सभी लोगों को पानी की बोतले भी वितरित की गई ।
-सड़को पर बिछी फूलों की चादर
आध्यात्मिक यात्रा निकाले जाने के दौरान आज पुष्कर में जगह जगह जमकर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया । जिसके चलते समूचे यात्रा के मार्ग में फूलों की चादर बीच गई । जानकारी के अनुसार लगभग 2 हजार किलो फूल यात्रा के स्वागत में उछाले गए जिसे देख यहां पहुंचे हजारों देशी विदेशी सैलानी भाव विभोर हो गए ।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष