मंडला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । माँ नर्मदा नदी के महिष्मति घाट में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। पंचचौकी महाआरती के लिए घाटों और पुजारियों का चयन कर लिया गया है। महिष्मति घाट (रपटाघाट) में नामकरण का बोर्ड लगा दिया गया है।
अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष सोमवार को महिष्मति घाट में पुजारियों के द्वारा पंचचौकी महाआरती का रिहर्सल किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा जी पंचचौकी महाआरती में माँ नर्मदा जी के समक्ष सावधान मुद्रा में होकर आरती उतारी गई। पंचचौकी महाआरती के बाद नर्मदा नदी में दीप प्रज्वलित कर प्रवाहित किए गए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, समाजसेवी प्रफुल्ल मिश्रा, उमाशंकर सिंधिया एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 12 नवंबर 2024 को नर्मदा नदी के महिष्मति घाट (रपटाघाट) में आयोजित होने वाली पंचचौकी महाआरती के लिए एसडीएम सोनल सिडाम को नोडल अधिकारी और परियोजना अधिकारी डीएटीटीसी कपिल तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक कानून व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग, चौक चौराहों की साज-सज्जा हेतु शिक्षा विभाग, चुनरी एवं कलश यात्रा हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, घाट का नामकरण हेतु राजस्व एवं नगरीय प्रशासन, माँ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती हेतु राजस्व, नगरीय प्रशासन एवं समस्त विभाग, लेजर शो (माँ नर्मदा जी पर आधारित) हेतु जिला प्रशासन, प्रसादी वितरण हेतु खाद्य विभाग, संपूर्ण मंच व्यवस्था हेतु पीआईयू विभाग, आशीष भेंट (फोटो फ्रेम, चुनरी, दुपट्टा, प्रसाद पैकेट हेतु) महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यक्रम स्थल में टेंट, एलईडी एवं बैठक व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई हेतु नगरीय प्रशासन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन, मंच संचालन हेतु शिक्षा विभाग, कार्यक्रम स्थल में विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग, प्रचार-प्रसार एवं पत्रकारों की कव्हरेज एवं बैठक व्यवस्था हेतु जनसंपर्क विभाग, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग, घाट सुरक्षा एवं नाव परिवहन हेतु होमगार्ड, आमंत्रण एवं वितरण सत्कार और व्हीआईपी व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन और आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर