– गत छह नवंबर से धरने पर बैठे थे वन आरक्षी भर्ती-2022 प्रतीक्षा सूची में चयनित 160 अभ्यर्थी
देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । वन आरक्षी भर्ती-2022 प्रतीक्षा सूची में चयनित 160 अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन सोमवार को समाप्त हो गया। ये सभी गत छह नवंबर से धरने पर बैठे थे। इस संबंध में वन विभाग के उच्चाधिकारियों की विभिन्न स्तरों पर हुई विभिन्न बैठकों के पश्चात वन मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ है।
वन मुख्यालय देहरादून में सोमवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण तथा प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) की उपस्थिति में बैठक हुई। इसके उपरांत वन मंत्री ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की। वन मंत्री ने बताया कि सभी लोग उनकी भर्ती के पक्ष में हैं परंतु तकनीकी कारणों से उनकी नियुक्ति में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि विभाग एवं शासन स्तर पर इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। वन मंत्री के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण