Sports

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ी नीरू से जीता रजत

मप्र अकादमी के खिलाड़ी नीरू से जीता रजत

– मप्र के खिलाड़ियों ने अब तक जीते तीन पदक

भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में 9 से 13 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस चैम्पियनशिप में सोमवार को खेल अकादमी की खिलाड़ी नीरू ढांडा ने रजत पदक जीता।

जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि प्रतियोगिता में मप्र अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने रायफल में रविवार को एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया था। इस तरह चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल तीन पदक प्राप्त किये हैं। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरू ढांडा को पदक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

प्रतियोगिता में सोमवार को चेक रिपब्लिक की जीना हार्डलीकोवा ने स्वर्ण और भारत की कीर्ति गुप्ता ने काँस्य पदक प्राप्त किया। नीरू ढांडा ने कुल 43 अंक अर्जित कर फायनल में रजत पदक प्राप्त किया। फायनल जीतने वाली चैक रिपब्लिक की खिलाड़ी ने 45 अंक अर्जित किये। कांस्य पदक प्राप्त करने वाली कीर्ति गुप्ता ने 32 अंक अर्जित किये।

ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में कांस्य

वहीं, जम्मू में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। खेल अकादमी के फेंसिंग खिलाड़ी खुशी दभाड़े, प्रज्ञा सिंह, अंजलि बाथरे और अंजू परिहार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ईपी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। खेल मंत्री सारंग ने खेल अकादमी के सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top