कोलकाता/मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) ने अपने 48वें स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन ने इस अवसर पर फेडरेशन के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि एआईएफटीपी की स्थापना 11 नवंबर 1976 को हुई थी। वर्तमान में इसके पास 11 हजार 200 सदस्य हैं जो आयकर, जीएसटी और अन्य कानूनों के अंतर्गत प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने सदस्यों से शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने की भी अपील की।
समारोह के दौरान एआईएफटीपी का ध्वज फहराया गया और विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ. के. शिवराम, पूर्व अध्यक्ष; विनायक पाटकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; अश्विन आचार्य, पद्मनाभ दवे, अक्षय मोदी, शशि बेकल समेत कई अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हुए। साथ ही, नेशनल डिप्टी प्रेसीडेंट समीर जानी और महासचिव रामदेव काकरा ने भी अपने संदेश में शुभकामनाएं व्यक्त कीं और एआईएफटीपी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर