Chhattisgarh

जंगल में घायल हाथी के बच्चे का अब तक शुरू नहीं हो पाया उपचार

जंगल में घायल हाथी का बच्चा।

धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट में पोटाश बम से विस्फोट के दौरान घायल हाथी के बच्चा का अब तक उपचार शुरू नहीं हो पाया है, क्योंकि घायल हाथी अब तक पहाड़ी से नीचे नहीं उतर पाया है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर वरूण जैन से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को वन विभाग की टीम घायल हाथी के बच्चा का पहाड़ से उतरने इंतजार कर रहे थे। टीम रेक्स्यू के लिए पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे, लेकिन देर शाम तक हाथियों का दल पहाड़ी से नीचे नहीं उतर पाया। ड्रोन कैमरा से हाथियों पर नजर रखे हुए थे। टीम को अब हाथियों के पहाड़ी से नीचे उतरने का इंतजार है, ताकि घायल हाथी के बच्चा का उपचार हो सके। हाथी के छोटा बच्चा पांच से छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट होना पता चला है। 38 से 40 हाथी सिकसार दल के क्षेत्र में विचरण कर रहा है। मालूम हो कि सात नवंबर को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट जहां 38 से 40 हाथी सिकसार दल का विचरण हो रहा था, यहां किसी ने पोटाश बम से विस्फोट किया। हादसे में हाथी का एक बच्चा घायल हुआ है। ड्रोन एवं स्टाफ की मदद से एक छोटा बच्चा पांच से छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट होना पता चला। घटना स्थल पर खून बिखरा होने की जानकारी भी परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव को दी गई। परिक्षेत्र अधिकारी रिसगांव एवं स्टाफ ने पतासाजी करने निकले, तो मौके से पोटाश बम का टुकड़ा मिला। दूसरे दिन एन्टी पोचिंग टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं स्टाफ के साथ मिलकर छह किलोमीटर तक खून के धब्बे एवं पगमार्क ट्रेस किये गए। सीसीएफ वाइल्डलाइफ सतोविषा समाजदार, जंगल सफारी के डाक्टर राकेश वर्मा, डाग स्क्वाड एवं शासकीय ड्रोन से घायल हाथी की तलाश शुरू की गई।

हाथियों पर मंडराने लगा खतरा

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र में विचरण कर रहे सिकासेर दल के 38 से 40 हाथियों पर अब खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इन हाथियों पर तस्करों या शिकारियों की नजर है। यही वजह है कि हाथियों पर पोटाश बम से विस्फोट करने की कोशिश की गई है। फिलहाल पोटाश बम विस्फोट करने वाले भी पकड़ से बाहर है, हालांकि जानकारी देने वालों के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है।

बम लगाने वालों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के सीतानदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट में कुछ लोगों ने हाथी व जंगली सुअर का शिकार करने पोटाश बम से विस्फोट किया है। घटना में हाथियों का दल चार दलों में बंट गया। वहीं हाथी के एक बच्चा घायल हुआ है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई है। साथ ही बम लगाने वालों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये की घोषणा वन विभाग ने की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top