HEADLINES

एआई और ब्लॉकचेन तकनीक को 19 निफ्ट के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगाः गिरीराज सिंह

निफ्ट के दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में भाग लेते हुए कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि युवाओं को टेक्सटाइल के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू और भारत के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम का हिस्सा बनना चाहिए। इसके साथ देश के सभी 19 एनआईएफटी के पाठ्यक्रम में एआई और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को शामिल किया जाएगा। सोमवार को गिरीराज सिंह ने भारत मंडपम में आयोजित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। निफ्ट के नए स्नातक अगले 4 से 5 वर्षों के भीतर नौकरी चाहने वालों की तुलना में नौकरी देने वाले बन जाएंगे। वस्त्र मंत्री ने सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी और उन्हें वस्त्र के क्षेत्र में देश के गौरव को मजबूत करके ब्रांड इंडिया बनाने का दृष्टिकोण दिया।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने अपने 2023-24 के स्नातक बैच के छात्रों के लिए भरत मंडपम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। संयुक्त दीक्षांत समारोह में एनआईएफटी दिल्ली, एनआईएफटी रायबरेली, एनआईएफटी कांगड़ा और एनआईएफटी पंचकूला के चार परिसरों के छात्र शामिल थे। गिरिराज सिंह ने डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के कुल 810 छात्रों को डिग्री प्रदान की। समारोह में चार पीएचडी छात्रों ने डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि निफ्ट, 1986 में स्थापित और अब भारत भर में 19 परिसरों का संचालन कर रहा है, फैशन शिक्षा में अपनी उत्कृष्टता के लिए व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है, ऐसे कार्यक्रमों के साथ जो छात्रों को फैशन और परिधान क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top