Chhattisgarh

 देवउठनी एकादशी, गन्ने की हो रही बिक्री

शहर के घड़ी चौक में गन्ने का बाजार।

धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) ।देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का पर्व 12 नवंबर को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। धमतरी शहर सहित ग्रामीण अंचल के चौक-चौराहों में गन्ने की बिक्री शुरू हो गई है। बाजार में गन्ना 50 से 130 रुपये जोड़ी के भाव से बिक रहा है। देवउठनी पर्व के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी।

दिवाली पर्व मनाने के बाद देवउठनी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसे छोटा दिवाली भी कहा जाता है। शुभ लग्न के लिए यह पर्व महत्वपूर्ण है, इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। देवउठनी पर्व के चलते शहर समेत ग्रामीण अंचलों में लोगों में उत्साह है। पर्व का लेकर गन्ना व्यवसायियों ने शहर व ग्रामीण अंचलों में पर्व के एक दिन पहले ही बाजार सजा लिया है, ताकि उन्हें अच्छा दाम मिल सके और खरीद समय से पहले हो सके। शहर के घड़ी चौक,रामबाग, रत्नाबांधा,अंबेडकर चौक, गोकुलपुर चौक, नहर नाका चौक, रुद्री चौक सहित अन्य चौक में गन्ना बिक रहा है।

गन्ना बेंच रहे पवन साहू ने बताया कि 50 से 130 रुपये जोड़ी में गन्ना बेंच रहे हैं। शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह के योग निद्रा से जागते है। इसी दिन से लोग अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। मांगलिक कार्यों के लिए देवउठनी एकादशी के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के दिन माता तुलसी का विवाह शालिग्राम (भगवान विष्णु) से कराने की परंपरा है। जिसमें मंडप को गन्नों से सजाया जाता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top