CRIME

हिसार : फ्रेंचाइजी के नाम पर युवक से 30 लाख की ठगी

– ठगों ने अलग-अलग समय में कई खाताें में डलवाई रकम, साइबर पुलिस कर रही प्रकरण की जांच

हिसार, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के मिलगेट क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले प्रशांत नामक युवक से टाटा

जूडियो की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 30 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।

इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मिलगेट क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत ने सोमवार को बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है।

उसने अक्टूबर माह में टाटा जूडियो कंपनी (कपड़ा कंपनी) की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अपनी

मेल आईडी से कम्पनी की मेल आईडी [email protected] पर मेल किया था। इसके बाद फ्रॉड

के लिए 11 अक्टूबर को जूडियो कंपनी ने नाम से जालसाज का मोबाइल नंबर 8961505847 से कॉल

आया। जालसाजाें के चक्कर में आकर उसने एक महीने में दस्तावेज पूरा करने और फॅार्मेलिटी के नाम पर कई बार में अलग-अलग खाता नम्बराें में पर करीब 30 लाख 52 हजार रुपये दूसरे

अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित प्रशांत ने बताया कि जब और पैसों की डिमांड होने लगी तो

वह समझ गया कि किसी ने जालसाज़ी की है। इसके बाद पुलिस को इस मामले की शिकायत की। पुलिस

ने भी पूरे मामले की जांच करने के बाद अज्ञात ठगों के खिलाफ साइबर अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित की माने ताे वह अपने साले के साथ बिजनेस करना चाहता था। उसने अपने ससुर से कुछ रुपये

लिए थे और खुद अपने पैसे दिए थे।

आखिरी बार दो नवम्बर को पीड़ित ने

जालसालाें के झासे में आकर पांच लाख 90 हजार रुपये उनके बताए खाते में डलवाए थे। बार-बार रुपये की डिमांड किए जाने पर उसे शक हुआ और जब जानकारी की ताे जूडियो कंपनी की फ्रेचांइजी के नाम पर ठगाें के सम्पर्क में आने और लाखाें की रकम का फ्रॉड हाेने की जानकारी हुई। इस प्रकरण में पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top