नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है। इसमे महिलाओं के लिए अलग से बाइक टैक्सी सेवा भी शामिल है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट की मदद से इस सेवा के लिए राइड बुक की जा सकती है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को इस सुविधा की शुरूआत की। महिलाओं की बाइक टैक्सी शीराइड्स नाम से और सभी के लिए सामान्य सुविधा आरराइड्स के नाम से शुरू की गयी है।
प्रवक्ता के अनुसार ‘शीराइड्स’ महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा- महिला यात्रियों को सुविधानुसार और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक स्वतंत्र रूप से यात्रा करने का अधिकार भी देता है। इन बाइक टैक्सी को महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जायेगा। यह सेवा किफायती है और इसमें न्यूनतम शुल्क रु. 10 रहेगा और उसके बाद पहले 2 किमी के लिए रु. 10 प्रति किमी और उसके बाद रु. 8 प्रति किमी रहेगा।
फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई बाइक टैक्सी सेवा अभी 12 मेट्रो स्टेशनों से उपलब्ध है। इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं। यह सेवा इन स्टेशनों से सुबह आठ बजे से रात नौ बजे के बीच 3-5 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध होगी। इसके बाद एक महीने में 100 से ज़्यादा स्टेशनों को इस सुविधा से कवर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी