HEADLINES

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विशेष अभियान 4.0 के तहत कमाए 5.86 लाख रुपये

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विशेष अभियान 4.0 के तहत 5.86 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित विशेष अभियान के तहत देशभर में 33842 स्वच्छता अभियान पूरे किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 4,17,645 वर्ग फुट कार्यालय के स्थान खाली किया गया।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन वर्षों में चलाए गए विशेष अभियानों की तर्ज पर स्वच्छता में सुधार और लंबित संदर्भों के निपटान के लिए विशेष अभियान 4.0 के प्रयास काफी सराहनीय है। मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 4.0 का सफलतापूर्वक समापन किया है। विशेष अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना, काम को सुव्यवस्थित करना, एमआई भर में लंबित शिकायतों को दूर करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top