HimachalPradesh

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव उत्सव आयोजित होगा

केलांग, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति में 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पुराने सर्किट हाउस के प्रांगण में होगा। उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आज इस उत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।

उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय गौरव उत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में 15 नवम्बर को ग्राम सभा के दौरान होर्डिंग्स और बैनरों के माध्यम से लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग को उत्सव के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि कृषि बागवानी और वन विभाग को प्रदर्शनियां लगाने के लिए कहा गया है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से फूड स्टॉल लगाने का कार्य सौंपा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता और मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top