देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में पार्टी के
उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी के साथ महेन्द्र भट्ट अगस्तमुनि में हाेने वाले अनुसूचित जाति सम्मेलन के साथ अन्य विभिन्न माइक्रो मैनेजमेंट कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और चुनाव प्रचार को धार देंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने साेमवार काे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष 15 नवम्बर तक केदारघाटी में पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल होंगे। जिसके तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चन्द्रपुरी में होने वाले अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबंधित करेंगे। जिसके उपरांत वह कंडार, दयोला, क्यूंजा, मोहनखाल पोखरी, किंडजानी, बाड़व, कांदि जागरी, आंसों, जय कांडी, भंडज, चन्द्रपुरी में जनसंपर्क करेंगे। 14 नवंबर को वे गोचर मेले में भाग लेंगे। इसके उपरांत ख़त्याल, नारी गांव, मय कोटि व बेंज आदि दर्जनों गांवों में घर-घर प्रचार करेंगे।
चौहान ने बताया कि पार्टी उपचुनाव में माइक्रो प्रोग्राम और बूथ मैनेजमेंट की रणनीति पर कार्य कर रही है। जिसके तहत छोटे—बड़े कार्यक्रमों और सम्मेलनों के अतिरिक्त संगठन का फोकस बूथ इकाई की सक्रियता और घर-घर व गांव-गांव भ्रमण कार्यक्रमों को प्रमुखता से किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार