Uttar Pradesh

श्रीगुरु जी डिजिटल लाइब्रेरी से निर्धन वंचित युवाओं को मिलेगी सहायता

श्रीगुरु जी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, निर्धन वंचित युवाओं को मिलेगी सहायता

अयोध्या, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग के सोहावल खंड के बसहा स्थित निःशुल्क श्रीगुरु जी सेल्फ स्टडी सेंटर का सोमवार को चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र सिंह और वरिष्ठ अध्यापक अश्वनी दुबे ने फीता काटकर इस डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्राचार्य शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह निशुल्क लाइब्रेरी विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है, जहां छात्र शांति से बैठकर अपनी तैयारी कर सकते हैं। डिजिटल लाइब्रेरी में पहली से 12वीं कक्षा के साथ ही कॉलेज पाठ्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य शैक्षिक पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। लाइब्रेरी में एक बड़ा रीडिंग हॉल, ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर टैबलेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। साथ ही, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का यह कदम डिजिटल युग की जरूरत को पूरा करने का एक सार्थक प्रयास है और यह युवाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top