Uttar Pradesh

देवोत्थान एकादशी पर बन रहा हैं हर्षण, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग

सत्य श्री शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास के पुरोहित पंडित कैलाश मुरारी ने दी जानकारी

सत्य श्री शिव व शनि मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित कैलाश मुरारी बोले 12 नवम्बर से गूजेंगीं शहनाईयां

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सत्य श्री शिव व शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के मुख्य पुरोहित पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि मंगलवार को देवोत्थान उठनी एकादशी का त्याेहार मनाया जाएगा। इसके साथ ही चार माह के ब्रेक के बाद वैवाहिक कार्यक्रमों की शहनाई गूंजना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस बार देवोत्थान एकादशी पर हर्षण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं। ये तीनों योग बेहद शुभ हैं, मंगलवार को वैवाहिक बंधन में बंधने वाले दम्पत्तियों के जीवन में मंगल ही मंगल बना रहेगा।

पंडित कैलाश मुरारी ने आगे बताया कि कार्तिक माह की एकादशी 11 नवंबर को शाम 6 बजकर 46 मिनट पर प्रारंभ हो गई है जो 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 12 नवंबर मंगलवार को उदय तिथि में होने के कारण देवउठनी एकादशी का व्रत इसी दिन रखा जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन भक्त परिवार की सुख और समृद्धि के लिए भगवान विष्णु की आराधना करते हैं। बहुत से श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं। देवोत्थान एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है और तुलसी की शालिग्राम से शादी कराई जाती है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top