CRIME

प्रगेश हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन चार गिरफ्तार 

प्रगेश हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन  चार गिरफ्तार

किशनगंज,11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बीते 9 नवंबर की रात्रि प्रगेश की हत्या कर गरवनडांगा थाना क्षेत्र के एनएच-327 स्थित सड़क के किनारे फेंक देने की घटना का उद्भेदन पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा गठित टीम ने कर लिया है।

9 नवंबर को युवक प्रगेश कुमार राय का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। मामले में पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल मृतक व्यक्ति की पत्नी सहित चार आरोपियों को रविवार की रात को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी मृतक की पत्नी बताशी देवी, मो. अकील ठाकुरगंज, राहिद आलम दिघलबैंक व नूर मोहम्मद उर्फ बानो धीरनगछ ठाकुरगंज का रहने वाला था।

एसपी सागर कुमार ने सोमवार की शाम प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव गरवनडांगा थाना क्षेत्र के एनएच-327 स्थित सड़क के किनारे खून से लथपथ मिला है। घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित किया गया था। टीम ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के क्रम में पता चला की मृतक की पत्नी बताशी देवी ने हत्या की घटना की साजिश रची थी।

घटना को प्रेम प्रसंग के कारण अंजाम दिया गया। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना में छह लोग शामिल थे। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गौर करे कि आरोपियों के द्वारा मृतक को पहले नशा की गोली खिलाई और बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में वाहन में बिठाकर ले गए। इसके बाद हत्या कर एनएच 327 स्थित सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। टीम में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, गरवनडांगा थानाध्यक्ष धनजी, अवर निरीक्षक अंगद कुमार, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top