HEADLINES

‘बटेंगे तो कटेंगे’ ये बोलना साधु का काम नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे

पलामू, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को छतरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, नारे की आलोचना की।

खरगे ने कहा कि ये खुद काट रहे, खुद बांट रहे हैं। दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा। योगी का नाम लिए बिना झारखंड के छतरपुर (पलामू) की रैली में कहा, ‘वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे’ ये बोलना साधु का काम नहीं है। ये कोई आतंकी बोल सकता है, आप नहीं बोल सकते। कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता। हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरम कांग्रेस के लोगों को डराते चल रहे हैं लेकिन कांग्रेस के सिपाही देश के लिए जान दे सकते हैं तो इनके डराने से डरने वाला नहीं है। चुनाव में मोदी गठबंधन के नेताओं के यहां ईडी को भेज कर गलत आरोप लगवा रहे हैं लेकिन जनता इस बार जवाब देगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर उर्फ चुनु राम को जितान के अपील की।

कांग्रेस के प्रभारी गुलाब अहमद मीर ने भी सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर जीतने की अपील की। छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधा कृष्ण किशोर उर्फ चुन्नू राम ने कहा कि भाजपा के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कभी जपला को जिला बनाने के लिए कहते हैं और कभी छतरपुर को जिला बनाने के लिए कहते हैं। इनका सिद्धांत और नीति सही नहीं है। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की।

इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संविधान सभा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, औरंगाबाद विधायक का आनंद शंकर, कांग्रेस नेता प्रणव झा, पलामू जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, छतरपुर नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष मोहन जायसवाल, झामुमो के मेदिनीनगर नगर अध्यक्ष रंजीत रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश, युवा नेता ओबीसी के जिला अध्यक्ष धनंजय यादव, छतरपुर कांग्रेस के नगर मंत्री मुस्ताक आलम उर्फ आलम, राजद नेता कैलाश यादव सहित सैकड़ो इंडिया गंठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top