जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुणे महाराष्ट्र में आयोजित पांचवी प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दस मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बाड़मेर के जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा निवासी जुंजाराम जाखड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जाखड़ 349 अंकों के साथ प्री नेशनल में चौथे स्थान पर रहे तथा राज्यवार प्रतियोगिता में राजस्थान से प्रथम रहे। उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कर लिया गया है! जुंजाराम के कोच सतपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव से निकला यह शूटर, जिनका एक हाथ कटा हुआ है, एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर निशाना लगता है। प्रशिक्षक राठौड को आशा है कि वह नेशनल चैंपियनशिप जीत कर राजस्थान का नाम रोशन करेगा।
शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि शूटर जुंजाराम जाखड़ संसाधनों के अभाव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त नहीं कर पा रहा है। यद्यपि अभावों में भी वह निराश नहीं हुआ तथा उसने किराए की पिस्टल से इस प्रतियोगिता में भाग लिया और चैंपियनशिप से एक कदम दूर है। डॉ जाखड़ ने राज्य सरकार एवं भामाशाहों से आह्वान किया कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आर्थिक संबल प्रदान कर संसाधन युक्त बनाया जाए तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए।
(Udaipur Kiran) / सतीश