जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल (दो ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 06587 सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा 12 व 19 नवम्बर को (दो ट्रिप) सर एम. विश्वेश्वरया टर्मिनल बैंगलुरू से प्रत्येक मंगलवार को 5.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 12.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06588 भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम. विश्वेश्वरया बैंगलुरू स्पेशल रेलसेवा 15 व 22 नवम्बर को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शुक्रवार को पांच बजे रवाना होकर शनिवार को 11.30 बजे सर एम. विश्वेश्वरया बैंगलुरू पहुंचेगी। इस रेलसेवा में चार सैकेण्ड एसी, 15 थर्ड एसी, दो पाॅवरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित