Madhya Pradesh

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों के विकास के लिए नहीं आने दी जाएगी धन की कमीः मंत्री कुशवाह

– मंत्री कुशवाह ने कायाकल्प योजना के तहत वार्ड-38 की विभिन्न गलियों में लगभग 55 लाख रुपये लागत की सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन

ग्वालियर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य शासन ने 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अप्रैल माह में इतनी ही धनराशि और मिलेगी। यह बात सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सोमवार को शहर के वार्ड-38 की विभिन्न गलियों में कायाकल्प योजना के तहत लगभग 55 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्हों कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य शासन से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र की 16 गलियों में सीसी रोड़ बनाने के लिये भूमिपूजन किया गया है। कोई और गली छूटी हो तो उसका स्थान और नाम बताएँ, वहाँ भी सीसी रोड़ की मंजूरी दिलाई जायेगी। कुशवाह ने एक नन्ही-मुन्नी बालिका काव्या कुशवाह के साथ कायाकल्प योजना के तहत बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।

जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने विधायक स्वेच्छानुदान से सोमवार को लगभग 100 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। उन्होंने कहा कि सरकार दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की मदद के लिये कटिबद्ध है। इसी भाव के साथ आज यह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को इलाज, बच्चों की पढ़ाई, भरण-पोषण इत्यादि के लिये आर्थिक सहायता के चैक सोमवार को वितरित किए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top